लोहरदगा, जनवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा, लोहरदगा के द्वारा देव स्थल मंदिर शांति नगर में सूर्य सप्तमी समारोह सह 48वें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन चार फरवरी को किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष बंशीधर मिश्रा ने बताया कि पूजा अर्चना सुबह साढ़े नौ से शुरू होगी। इसमें भगवान भास्कर की पूजा और आदित्य हृदय स्त्रोत का सामूहिक पाठ और हवन होगा। दोपहर 12:30 बजे से माल्यार्पण, सभा का उद्घाटन परिचय होगा। अध्यक्ष के संबोधन के बाद महासभा के मंत्री द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन की प्रस्तुति, कोषाध्यक्ष द्वारा वार्षिक लेखा प्रतिवेदन, वृद्धों का सम्मान, वर्ष 2024 की परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं और महासभा के तत्वावधान में आयोजित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं के सफल छात्र-छात्राओं को प...