नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Horoscope Surya Rashifal Sun Transit, सूर्य मेष राशि में 14 मई तक: सूर्य देव मंगल की राशि में विराजमान हैं। 14 अप्रैल के दिन मंगल की राशि में प्रवेश कर चुके हैं। मेष राशि में सूर्य का गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए मुश्किल समय ला सकता है। पंचांग के अनुसार, मई 15 2025, बृहस्पतिवार को लगभग 12:20 ए एम पर सूर्य देव राशि परिवर्तन कर वृषभ राशि में एंटर होंगे। ऐसे में 14 मई तक ग्रहों के राजा मेष में हो गोचर करेंगे। मेष गोचर से कुछ राशियों का गोल्डन पीरियड शुरू हो सकता है। यह भी पढ़ें- लव राशिफल: मेष राशि से लेकर मीन के लिए 21 से 27 अप्रैल का सप्ताह कैसा रहेगा? मेष राशि: सूर्य का गोचर मेष राशि के लोगों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। समाज में आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सूर्य के शुभ प्रभाव से कई कार्यो में सफलता ...