जमशेदपुर, जुलाई 25 -- जमशेदपुर। सूर्य मंदिर समिति, सिदगोड़ा द्वारा आगामी 28 जुलाई को तीसरी सोमवारी के अवसर पर आयोजित सामूहिक जलाभिषेक यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है। समिति ने इस बार 21 हजार महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई है। रविवार को भालूबासा स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, सह कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, मीडिया प्रभारी प्रेम झा व प्रमोद मिश्रा ने विस्तृत जानकारी दी। यात्रा सुबह 7 बजे बारीडीह हरि मंदिर मैदान से शुरू होगी, जहां गंगाजल से पूजन के बाद श्रद्धालु कतारबद्ध होकर सूर्य मंदिर शिवालय पहुंचेंगे। मार्ग में झांकी, भजन, पुष्पवर्षा और भक्तिमय वातावरण रहेगा। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित कई गणमान्य शामिल होंगे। यात्रा के...