आरा, मई 25 -- कोईलवर। प्रखंड के नरही गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान सूर्य मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवी मंदिर के समीप बड़े भू भाग पर तालाब के बीच भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इधर, सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं को आचार्य मुक्तिनाथ स्वामी ने दैनिक जीवन में अच्छे विचार अपनाए जाने की अपील की। भक्तों को अच्छे आचरण अपनाने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों के आदर्शों पर चलते हुए मर्यादापूर्ण जीवन जीना ही भगवान के प्रति सच्ची निष्ठा होगी। रात्रि में होनेवाले प्रवचन के दौरान भक्त कथा का श्रवण कर रहे हैं। समिति ने बताया कि बुधवार को पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...