चतरा, जुलाई 6 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सूर्य मंदिर विकास समिति चुन्दुरू धाम के अध्यक्ष , सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए शनिवार को आधा दर्जन उम्मीदवारो ने तीनों पदों के पर्चा भरा। हर पद के लिए दो दो उम्मीदवार आमने सामने हैं। सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित नामांकन प्रक्रिया दिन 11 बजे से 1 बजे तक चली। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप साव व विकास कुमार गुप्ता,सचिव पद के लिए अमरनाथ गुप्ता, अनिल कुमार दास तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार प्रजापति,व संजीत कुमार गुप्ता ने चुनाव पदाधिकारी अक्षयवट पांडे, बासुदेव बसंत तथा बिनय कुमार सिन्हा के समक्ष अपना नामांकन किया। बताया गया कि 6 जुलाई को एक बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। साथ ही आठ जुलाई को 202 मतदाता मतदान मतदान करेंगे। यह मतदान वहीं करेंगे जो सूर्य मंदिर विकास समिति की आजीवन सदस्य...