चतरा, जुलाई 5 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। भगवान सूर्य मंदिर के नव निर्माण और संचालन के लिए टंडवा में विकास समिति के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के चुनाव के लिए चुनाव प्रक्रिया पांच जुलाई से आरंभ हो जायेगी। बताया गया कि 5 जुलाई को नामांकन, 6 को नाम वापसी और 8 जूलाई को 202 मतदाता मतदान करेंगे। इधर चुनाव पदाधिकारी मिथलेश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, बासुदेव बसंत, अक्षयवट पांडे और बिनय कुमार सिन्हा ने बताया कि मतदान के बाद 8 जुलाई को ही परिणाम घोषित किये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...