जमशेदपुर, फरवरी 17 -- गोस्वामी समाज कल्याण समिति का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन सौरव गिरी की अध्यक्षता में सूर्य मंदिर सिदगोड़ा में किया गया। मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास थे। विशेष अतिथि समाजसेवी प्रमोद मिश्रा थे। इस दौरान समाज के सदस्यों ने जमीन एवं कार्यालय भवन की मांग रघुवर दास के समक्ष रखी। रघुवर ने मांगों को स्वीकार करते हुए जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सूर्य मंदिर के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह भी उपस्थित हुए। समाज के अध्यक्ष शिवशंकर गिरी एवं अवधेश गिरी ने भी समाज के विकास एवं उत्थान के लिए सभी से आगे बढ़कर आने का आग्रह किया। समारोह में बच्चों ने भी खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। शिक्षा के क्षेत्र में एवं विभिन्न क्षेत्र में बेहतर करने वाले बच्चों ...