रांची, अक्टूबर 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। शहर में खरना महाप्रसाद को लेकर धुर्वा स्थित सूर्य मंदिर में भी छठ व्रतियों ने खरना का अनुष्ठान किया। संध्या होते ही यहां सुमधुर छठ महापर्व के गीतों के बीच व्रतियों ने स्नान-ध्यान कर भगवान का विधान और परंपरानुसार पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद यहां कतारबद्ध श्रद्धालुओं को खीर रूपी महाप्रसाद का वितरण किया गया। संध्या सात से लेकर नौ बजे तक यहां प्रसाद वितरण चलता रहा। धुर्वा के सूर्य मंदिर में सोमवार को पहले दिन छठ व्रती यहां अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देंगी और मंगलवार को उदीयमान सूर्य भगवान को अर्घ्य दी जाएगी। यहां पर व्रतियों के लिए छठ महापर्व के दौरान होने वाले सभी अनुष्ठान की सुविधा मंदिर कमेटी की ओर से की गई है। इसके अलावे शहर के अन्य सूर्य मंदिरों में भी छठ को खरना अनुष्ठान किया गया। श्री राधा कृष्ण...