गढ़वा, अक्टूबर 25 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड के मुकुंदपुर गांव स्थित प्रसिद्ध नारायण वन सूर्य मंदिर में आयोजित होने वाले छठ महापर्व के विराट आयोजन और चार दिनों तक चलने वाले मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सूर्य मंदिर में होने वाले छठ महापर्व व मंदिर परिसर में लगने वाले मेले में भारी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए 23 अक्टूबर को हिंदुस्तान के अंक में सूर्य मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करे प्रशासन शीर्षक से खबर छपने के बाद प्रशासन के द्वारा शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ने की। बैठक में मौजूद थाना प्रभारी ने बताया कि छठ महापर्व और मेला के मौके पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था होंगे। बैठक में मंदिर विकास समिति के सदस्यों ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारिय...