जमशेदपुर, मई 18 -- जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा को लेकर कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने चिल्ड्रन पार्क में झूलों की मरम्मत, आगंतुकों के लिए शौचालय की मरम्मति एवं रंग-रोगन कार्य, और पूरे मंदिर परिसर की साज-सज्जा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए मंदिर को सुविधाजनक और आकर्षक बनाना है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी जरूरी निर्माण कार्य किए जाएंगे। सूर्य मंदिर पूरे झारखंड में अपनी धार्मिक आस्था और भव्यता के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी परिसर की अन्य आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। इसके बाद विधायक ने सोन मंडप का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि सोन मंडप की स्थिति खस...