औरंगाबाद, फरवरी 11 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर सोन नदी जमालपुर घाट पर पाया संख्या 45 पर सूर्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया और आधारशिला रखी गई। आचार्य पं लालमोहन शास्त्री द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कराई गई और सूर्य मंदिर की आधारशिला रखी गई। रवि पांडेय के निर्देशन में यह कार्य किया गया। मुख्य यजमान के रूप में रामेश्वर प्रसाद सिंह रहे। रवि कुमार पांडेय ने कहा कि इस स्थान पर आम जनता के सहयोग से दक्षिण भारतीय मंदिर शैली में भव्य व विशाल सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। दक्षिण भारतीय शिल्पकारों द्वारा सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। सूर्य मंदिर के आधारशिला रखी गई है। मौके पर शरद कुमार, माया शंकर सिंह, विवेक कुमार, रवि कुमार, रामाधार सिंह, अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...