जहानाबाद, नवम्बर 3 -- तालाब किनारे खेल रहे थे बच्चे, इस क्रम में हुआ हादसा पानी से निकालकर बच्चे को सीएचसी ले जाया गया, जहां दम तोड़ दिया कुर्था, निज संवाददाता। कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर तालाब में सोमवार को एक 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान मानिकपुर थाना क्षेत्र के निवासी संतोष डोम के तीसरे पुत्र आकाश कुमार उर्फ साधु डोम (उम्र 12 वर्ष) के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आकाश कुछ अन्य बच्चों के साथ उक्त तालाब के किनारे खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। लोगों ने बच्चे को किसी...