औरंगाबाद, जुलाई 9 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हारी सूर्य मंदिर के समीप तालाब में डूबने से बुधवार को एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के खैरा निवासी मुनारिक पासवान के रूप में हुई है। मुनारिक पासवान प्रतिदिन सुबह सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जाते थे। बुधवार को भी वे अपनी नित्य क्रिया के तहत मंदिर पहुंचे और तालाब में हाथ-पैर धोने गए। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबकर मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रिसियप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दुर्घटना के बाद परिजनों का रो...