सासाराम, मई 28 -- कोचस, एक संवाददाता। बुधवार को श्री हनुमत रूद्र प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की जलभरी यात्रा धूम धाम से निकाली गई। जलभरी यात्रा ने कोचस को आस्था के रंग में रंग दिया। सिर पर कलश लिए कतारबद्ध महिलाएं उनके पीछे भक्तों की भीड़ और चारों ओर गूंजते भजन देखने लायक था। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। पूरे मार्ग में गूंजते रहे भक्ति गीत, घोड़े रथ व वाद्ययंत्रों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। गंगवलिया वन से यात्रा शुरू होकर ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला तक पहुंची। रास्ते भर पारंपरिक सजावट, घोड़े और रथ, साथ ही ढोल-नगाड़ों और शंखनाद की मधुर ध्वनियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महिलाओं के साथ पुरुष श्रद्धालु भी पूरे उत्साह से शामिल रहे। श्रद्धा, अनुशासन और भक्ति से सजी यह यात्रा क्षेत्रवासियों के लिए ...