जहानाबाद, अक्टूबर 27 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जनकपुर धाम अवस्थित सूर्य मंदिर के समीप सोननद में प्रत्येक वर्ष लगभग 50 हजार से अधिक लोग छठ व्रत करने पहुंचते हैं। अरवल जिला के अलावे अन्य कई जिलों से लोग यहां या तो मन्नत पूरा करने पहुंचते हैं या मन्नत मांगने के लिए छठ व्रत के दिन पहुंचते हैं। छठ व्रत को लेकर छठ पूजा समिति द्वारा सूर्य मंदिर से लेकर पूरब साइड में गरीब स्थान तक एवं दक्षिण दिशा में पुरानी अरवल दुर्गा स्थान तक सड़क की सफाई एवं सड़कों को आकर्षक ढंग से लाइट झालर से सजाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। रास्ते में जगह-जगह पर कमेटी द्वारा गेट का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर लगभग 60 वर्ष पूर्व जनकपुर निवासी देवदास बाबा द्वारा पहले शिव मंदिर की स्थापना की गई एवं कुछ ही वर्षों के बाद भगवान भास्कर के मूर्ति की स्थापना उनके द्वारा की...