हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- हाजीपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर परिषद के वार्ड नंबर 41 स्थित सूर्य मंदिर घाट पर इस बार छठ पूजा होने की संभावना कम है। इस बार छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसको लेकर वार्ड 41 के लोग परेशान हैं। लोगों के द्वारा इस समस्या का समाधान करने के लिए नगर परिषद के सभापति डॉ. संगीता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को मौखिक के साथ-साथ लिखित आवेदन भी दिया गया है, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं की गई है। इससे लोगों में चिंता बनी हुई। बीते कुछ दिनों से जिले में हुई मुसलाधार बारिश से शहर में भीषण जलजमाव कायम हो गया था। करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी लोगों को जलजमाव से मुक्ति नहीं मिली है। वार्ड 41 के लोग आज भी बारिश के जमे पानी से परेशान हैं। सड़क पर अब भी दो फीट से अधिक सड़ा हुआ पानी लगा हु...