चम्पावत, अगस्त 1 -- लोहाघाट। सूर्य मंदिर खेतीखान में दो से चार अगस्त तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सूर्य नरसिंह मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्राण प्रतिष्ठा दो और तीन अगस्त को सूर्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का पावन अनुष्ठान संपन्न होगा। इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन किया जाएगा। चार अगस्त को यज्ञ के साथ भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सभी भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। सूर्य नरसिंह मंदिर कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं से इस पवित्र आयोजन में शामिल होकर पुण्य अर्जित करने और भगवान सूर्य नरसिंह बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना की है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...