गढ़वा, सितम्बर 10 -- केतार, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल के रूप मे चिन्हित मुकुंदपुर गांव के नारायण वन स्थित सूर्य मंदिर परिसर की जमीन पर मुकुंदपुर गांव के मायर टोला निवासी अशोक पासवान, संतोष पासवान व अनूप पासवान के द्वारा अपना जमीन बताकर जबरन कब्जा कर उसकी जुताई करने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने मुखिया मूंगा साह के साथ बीडीओ सह सीओ प्रशांत कुमार को मंगलवार को आवेदन देकर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अपनी जमीन बता कर जमीन की जुताई करने वाले मांगने पर कोई भी कागजात नहीं दिखा रहे हैं। वहीं गांव के बुजुर्गों ने बताया कि मंदिर परिसर की जमीन गांव के पूर्व जमींदार स्व शालिक सिंह व केश्वर सिंह के नाम से है जिसको इन लोगों ने अपने जीवन में कभी जोत कोड़ नहीं किया था। मुकुंदपु...