कुशीनगर, जुलाई 30 -- कुशीनगर। पूर्वांचल महोत्सव समिति द्वारा गुरुवार को क्षेत्र के तुर्कपट्टी महुअवां स्थित सूर्यमंदिर परिसर में सूर्य प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा। यहां 151 नदियों के जल से भगवान सूर्य का जलाभिषेक होगा। इसमें देश के प्रमुख मठ-मंदिरों के महंत शामिल होंगे। पूर्वांचल महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनय राय द्वारा आयोजित तीसरे सूर्य प्राकट्य उत्सव की शुरुआत 28 जुलाई को लखनऊ से हुई, जहां प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह यात्रा लखनऊ से आजमगढ़ जनपद में स्थित ऋषि दुर्वासा आश्रम, ऋषि दत्तात्रेय आश्रम, चंद्रमा ऋषि आश्रम व भंवरनाथ मंदिर होते हुए वाराणसी पहुंची, जहां रात्रिविश्राम करने के बाद पुनः 29 जुलाई की सुबह गं...