चाईबासा, अगस्त 19 -- चाईबासा। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की एक अहम बैठक नगर अध्यक्ष श्याम करवा की अध्यक्षता में कचहरी तालाब परिसर चाईबासा में हुई। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष करण महतो सहित संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, मधुसूदन विद्यालय, चक्रधरपुर के संस्थापक शिक्षाविद् श्याम सुंदर महतो, जेएलकेएम के पूर्व प्रत्याशी सूर्य नारायण हांसदा और जुझारू कार्यकर्ता कविराज कृष्णा पूर्ति को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। अधिवक्ता सह युवा नेता महेंद्र जामुदा ने इस अवसर पर कहा कि स्व. श्याम सुंदर महतो का शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है। उनके प्रयासों से मधुसूदन विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं आज न केवल झारखंड, बल्कि देश-विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन...