लखीसराय, अप्रैल 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के किऊल नदी किनारे बडी दुर्गा स्थान के समीप सूर्य नारायण घाट पर होने वाले 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ की सफलता को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जिसकी तैयारी यज्ञ समिति के द्वारा पूरी कर ली गई है। यज्ञ समिति के अध्यक्ष गरीब राम व संरक्षक नृपेन्द्र कुमार, रविकांत यादव सहित अन्य ने तैयारी को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञ में भगवान शिव के रुद्र रूप की आराधना की जाएगी, जिसमें बनारस से आए आचार्य श्रवण पाण्डेय और सहचार्य अमरजीत पाण्डेय द्वारा अनुष्ठान किया जाएगा। यज्ञ की शुरुआत प्रातः 1100 कन्याओं के कलश शोभायात्रा से होगी। शोभायात्रा में झांकी, भांगड़ा, ढोल नगाड़ा, हाथी, घोड़ा, डीजे के साथ भगवान भोलेशंकर का जयकारा लगेगा। महिलांए हाथों में झंडा लिए चलेगी। शोभायात्रा नदी से निलक...