कन्नौज, जून 21 -- छिबरामऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के कई शिक्षक संस्थानों में सूर्य नमस्कार योग मुद्रा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मां भगवती महाविद्यालय सलेमपुर के प्रबंधक सचिन दुबे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून शनिवार की सुबह साढ़े 6 बजे से एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उधर, श्रीकोमिल सिंह शांतिदेवी महाविद्यालय में योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह जानकारी प्रबंधक नरेंद्र सिंह यादव ने दी। गजेंद्र सिंह मीरा देवी महाविद्यालय टड़हा प्रेमपुर के प्रबंधक गजेंद्र सिंह यादव व निदेशक डॉ.संगम यादव ने बताया कि योग दिवस पर शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...