शामली, जुलाई 2 -- थानाभवन नगर के दयाल आश्रम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में यूनिवर्सल योग स्कूल, फरीदाबाद में आयोजित सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता 2025 में न्यूनतम समय में निर्धारित लक्ष्य को पार करने में सफलता हासिल कर कस्बे व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। ऋषिकुल योगपीठ के तत्वावधान में यूनिवर्सल योग स्कूल, फरीदाबाद में आयोजित सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता 2025 में आचार्य विशाल शर्मा के उन्नति योग सेंटर का शानदार प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता में उन्नति योग सेंटर के योग छात्रों ने 508 सूर्य नमस्कार में दिए गए दो घंटो के न्यूनतम समय से बहुत काम समय में प्रतियोगिता को पूर्ण किया। जिसमें रसीदगढ़ के अभिनंदन सैनी ने 49 मिनट, माधव शर्मा ने 51, रुद्र सैनी जलालाबाद ने 52 तथा राघव व नितिन कुमार जलालाबाद ...