रुद्रपुर, फरवरी 4 -- शांतिपुरी, संवाददाता। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूर्यनगर में वन विभाग डौली रेंज लालकुआं के अधिकारियों ने वनअग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया। जिसमें गर्मी में वनों में लगने वाली आग से होने वाले नुकसान और बचाव के लिए गोष्ठी की गई। जिसमें मानव, वन्यजीव संघर्ष और उनके रोकथाम के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। जिससे मानव जीवन में होने वाली हानि को रोका जा सके। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उपाय के बारे में बताया गया। यहां डिप्टी रेंजर शिवसिंह डांगी, वन दारोगा ललित मोहन पालीवाल, मदन सिंह बिष्ट, राज कुमार यादव, बीट अधिकारी नवल किशोर पलड़िया, संदीप सिंह, गोविंद सिंह मेहरा, रेहान अली, अर्जुन नाथ, सोनू कार्की, बलबीर सिंह, प्रधानाचार्य योगेन्द्र चौधरी, अभिभावक संघ अध्यक्ष आकाश मेहता (बहादुर मेहता), अध्यापक दीपक विष्ट, तर...