सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- शुक्रवार को दिनभर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए, जिससे ठंड में और भी बढ़ोतरी हो गई। गलन भरी सर्दी के बीच लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। कोहरा और कड़ाके की ठंड के कारण लोगों की दिन भर कंपकपी छूटी रही। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। धूप नहीं निकलने से लोगों का बुरा हाल रहा। सर्दी अधिक होने के कारण घर में भी चेन नहीं मिला। शीतलहर चलने से लोग ठंड से कांपते रहे। सुबह और शाम को लोगों ने सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया। ठंड के चलते बाजारों की चहल-पहल कम रही। दोपहर के समय बाजारों में भीड़ बढ़ने से रौनक बढ़ी, मगर शाम ढलते ही लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभिलाषा स्मिथ ने माता-पिता से अपने बच्चों को सर्दी से बचाव की सलाह ...