गाजीपुर, दिसम्बर 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। ठंड अपना असर दिखा रही है। रविवार को ठंड से सामान्य जनजीवन भी इससे प्रभावित होने लगा है। सुबह घने कोहरे के बाद दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से लोग घरों में दुबके रहे। शहर में बाजारों से लेकर कामकाज को निकले लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। बाजारों में सन्नाटा रहा। दुकाने खुली, लेकिन ठंड से ग्राहक नहीं आ रहे थे। शहर में जगह-जगह लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से निजात पाने के प्रयास किए। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री रहा। रविवार को ठंड से बचाव के लिए लोग घरों में दुबके रहे और बेहद जरूरी काम होने पर ही बाहर निकले। बाजारों में भी चहल-पहल कम दिखाई दी। ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव का सहारा लेते नजर ...