नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- साल का आखिरी आंशिक सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025, रविवार को लगेगा। यह ग्रहण भारत के समय के अनुसार रात 10:59 बजे शुरू होकर अगले दिन यानी 22 सितंबर को सुबह 3:23 बजे खत्म होगा। लगभग 4 घंटे 24 मिनट तक यह ग्रहण रहेगा। इस दौरान चंद्रमा सूर्य के लगभग 85% हिस्से को ढक देगा, जिससे आकाश में अर्धचंद्र जैसा दृश्य दिखाई देगा। सूर्य ग्रहण कन्या राशि और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में लगेगा। भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा क्योंकि इस समय सूर्य पहले ही अस्त हो चुका होगा, इसलिए सूतक काल नहीं लगेगा। हालांकि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार 12 राशियों पर इस ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं, सूर्य ग्रहण का सभी 12 राशियों पर प्रभाव- मेष राशि: काम और पैसे के नए मौके खुलेंगे। पुराने झगड़े सुलझ सकते हैं और समाज में सम्मान बढ़ेगा। थोड़ा खुद पर भरो...