नई दिल्ली, जनवरी 4 -- SURYA GOCHAR MAKAR RASHI: सूर्य ग्रह आप पर मेहरबान हों तो पद-प्रतिष्ठा बनाए रखने से कोई रोक नहीं पाएगा। इस वक्त सूर्य धनु राशि में विराजे हुए हैं, जो गुरु देव की राशि है। बस कुछ ही दिनों में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जिसका स्वामित्व शनि के पास है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, दोपहर में 03:13 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य मकर राशि में एंटर करेंगे। सूर्य के इस गोचर से जहां कुछ राशियों को प्रॉफिट ही प्रॉफिट मिलेगा वहीं, कुछ के लिए समय मुश्किल भी रहेगा। आइए जानते हैं 14 जनवरी को ग्रहों के राजा सूर्य के राशि बदलने से किन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ और किन्हें रखना होगा खास ख्याल-सूर्य गोचर करेंगे मकर राशि में, 14 जनवरी से सूर्य की तरह चमकेगा इन 3 राशियों का भाग्यसिंह राशि शनि की मकर राशि में ग्रहों के राजा सूर्य का गोच...