साहिबगंज, अक्टूबर 28 -- बोरियो। नेम, निष्ठा व लोक आस्था का महापर्व छ्ठ का समापन आज मंगलवार को उदयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ सम्पन्न हो गया। मौके पर बोरियो मोरंग नदी(बड़ा पुल) एवं ग्वाला बांध स्थित मानसरोवर छठ घाट में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। छ्ठ व्रतधारियों ने 36 घंटे निर्जला उपवास कर दोनों हीं छ्ठ घाटों में पहले दिन अस्ताचल सूर्य एवं उदयमान सूर्य को अर्ध्य प्रदान कर पूजा-अर्चना की। वहीं बांझी बाजार में भी लोक आस्था का महापर्व छ्ठ धुमधाम से मना। बोरियो मोरंग नदी (बड़ा पुल) छठ पूजा समिति एवं मानसरोवर बांध छ्ठ पूजा समिति की ओर से आर्कषक पंडाल एवं लाईटिंग की व्यवस्था की गयी थी। दोनों हीं छ्ठ घाटों में व्रत घारियों के लिए अर्ध्य देने के लिए दूध, चाय एवं शर्बत की व्यवस्था की गयी थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बोरियो की ओर...