मऊ, अक्टूबर 28 -- मऊ, संवाददाता। शहर समेत ग्रामीण अंचलों में चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन मंगलवार सुबह व्रती महिलाओं द्वारा उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हो गया। व्रती महिलाओं द्वारा गाए जा रहे गीत 'दर्शन देईं न आपन दीनानाथ, अरघ लेईं न हमार' पूरे वातावरण को गुंजायमान कर रहा था। इस दौरान लाखों लोगों, विशेषकर महिलाओं ने ठंड की परवाह किए बगैर नदियों, जलाशयों में डुबकी लगाई और उगते सूर्य की आराधना की। इस दौरान युवकों द्वारा की जा रही आतिशबाजी के बीच घाटों पर मेले जैसा दृश्य बना रहा। सोमवार सांध्यकालीन अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने रातभर जागरण किया और मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं, व्रती महिलाएं नवजीवन के संचार का संदेश लेकर आने वाले उदीयमान सूर्य के इंतजार में रातभर छठी मईया को गोहराने में जुटी रहीं। शुक्रवार की अल सुबह से ...