बिजनौर, अक्टूबर 29 -- किसान सहकारी चीनी मिल में कर्मचारी एवं अधिकारियों ने शुक्रवार की सुबह उगते सूरज व सूर्य की पत्नी ऊषा को तांबे के लोटे से अर्ध्य देकर छठ मैया की पूजा व्रत का परायण किया। मंगलवार को किसान सहकारी चीनी मिल में पारंपरिक मंगल गीत गाते हुए भगवान सूर्य की विधिवत उपासना की गई। मुख्य पूजा चीनी मिल मंदिर परिसर में स्थित जलाशय पर हुई। जहां छठ मैया की विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी। महिलाओं ने विशिष्ट निर्मित अन्न फल फूल आदि अर्पित कर धूप दीप से सुसज्जित पात्र से मंगल गीत गाये और भगवान सूर्य की आरती उतारी। भगवान सूर्यदेव से सुख समृद्धि , खुशहाली, पति व बच्चो की रक्षा एवं दीर्घायु की कामना करते हुए प्रार्थना की। छठ मैया की पूजा में किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक सुभाष चन्द्र प्रजापति, सरिता प्रजापति, तहसीलदार सन्तोष या...