नई दिल्ली, जनवरी 11 -- 11 जनवरी 2026, रविवार की सुबह सूर्य अपना नक्षत्र बदलकर उत्तराषाढ़ा में प्रवेश कर गए हैं। खास बात यह है कि सूर्य इस दौरान राशि नहीं बदलेंगे, बल्कि धनु राशि में रहते हुए नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र को जीत, स्थिरता और लंबे समय तक मिलने वाली सफलता से जोड़ा जाता है। ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक जब सूर्य इस नक्षत्र में आते हैं, तो उनकी ताकत और असर बढ़ जाता है। सूर्य आत्मविश्वास, नेतृत्व, ऊर्जा और प्रतिष्ठा का कारक माने जाते हैं। ऐसे में यह गोचर कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सेहत के लिहाज से अच्छे संकेत लेकर आ सकता है। आइए जानते हैं, सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम- मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए यह गोचर ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा। काम करने का जोश बढ़ेगा और ...