नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- सूर्य कुमार यादव यदि तुम्हारी औकात है तो...; इन शब्दों के साथ आम आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव को चुनौती दी थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। अब सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान को फाइनल में धूल चटाने के बाद जो ऐलान किया उसकी जहां खूब तारीफ हो रही है तो सौरभ भारद्वाज के बयान से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दुबई में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। शानदार जीत के बाद सूर्य कुमार ने यादव ने इस टूर्नामेंट के हर मैच की फीस पहलगाम हमले के पीड़ितों और सेना को समर्पित कर दी है। सूर्य कुमार यादव ने एक्स पर लिखा, 'मैंने इस टूर्नामेंट में अपने मैच फीस को आर्म्ड फोर्सेस और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार...