नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज की ओर से टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव को लेकर की गई 'औकात' वाली टिप्पणी पर घमासान बढ़ गया है। एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्य कुमार यादव ने टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस पहलगाम आतंकी हमलों के पीड़ितों और आर्म्ड फोर्सेज के लिए दान कर दी। इसके बाद बाद पिछले दिनों सूर्य कुमार यादव को यह चुनौती देने वाले सौरभ भारद्वाज का पुराना वीडियो वायरल हो गया और भाजपा के कई नेताओं ने आप नेता को घेरा। अब भाजपा के प्रवक्ता अजय आलोक ने सौरभ भारद्वाज को चुनौती दी है कि यदि उनकी औकात है तो एक महीने का वेतन दान करके दिखाएं। अजय आलोक ने एक्स पर लिखा, 'अगर तुम्हारी औकात हैं, सौरभ बाबू तो अपना एक महीने का वेतन दे के दिखा दो, भारतीय कप्तान ने तो दिखा दिया।'...