नई दिल्ली, अगस्त 10 -- Transit of Sun Rashifal Surya Ka Gochar, सूर्य का गोचर केतु के नक्षत्र में: इस समय ग्रहों के राजा कर्क राशि और अश्लेशा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। सूर्य देव की शुभ स्थिति से जातक को जीवन में सम्मान व सुख का लाभ मिलता है। सूर्य हमेशा सीधी चाल में ही गोचर करते हैं। सूर्य का राशि परिवर्तन हो या हो नक्षत्र परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करता है। कुछ ही दिनों में सूर्य नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। द्रिक पंचांग के मुताबिक, 17 अगस्त के दिन 02:00 ए एम पर मघा नक्षत्र में सूर्य प्रवेश करेंगे और अगस्त 30 तक विराजमान रहेंगे। सूर्य का केतु के नक्षत्र में प्रवेश कुछ राशियों के भाग्योदय का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं-17 अगस्त से इन राशियों का रौशन होगा भाग्य सिंह राशि: सिंह राशि के लोगों के लिए सूर्य का केतु के नक्षत्र ...