ज्योतिर्विद समीर उपाध्याय, नवम्बर 11 -- सूर्य अपनी नीच राशि तुला से 16 नवंबर, 2025 को दोपहर 01.44 बजे वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे और वहां 16 दिसंबर, 2025 अपराह्न 04.26 तक रहेंगे।मंगल इस समय वृश्चिक में स्वराशि में विराजमान हैं। वृश्चिक राशि में सूर्य-मंगल की युति ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन दोनों के एक साथ एक ही राशि में आने से लोगों की राशियों पर क्या एक तरफ मंगल आपको ऊर्जा, जोश और आत्मविश्वास में बल प्रदान करेंगे, वहीं सूर्य के प्रभाव के कारण करियर में तरक्की, पदोन्नति व सरकारी कार्यों में लाभ संभव हो सकेगा। आइए जानें इन राशियों के कारण आपकी राशि पर क्या प्रभाव होगा। आइए जानते हैं कि इस युति का बारह राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव: कैसा रहेगा मेष, वृषभ, कर्क और मिथुन राशि का हालमेष - महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध। घर में म...