सीवान, अक्टूबर 29 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ मंगलवार को उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने और व्रतियों के पारण करने के बाद संपन्न हो गया। सुबह में अ‌र्घ्य देने के समय घाटों पर रौनक रही। तड़के सुबह ही घाटों पर छठी मइया के गीत गूंजने लगे थे। व्रतियों ने बाट जे पूछेला बटोहिया ई दल कहवां ले जाय, कोपि-कोपि बोलेली छठी मइया सुनुए सेवक लोग व उग हो सुरुज देव जैसे गीतों को गाते हुए छठ मइया और सूर्य देव की आराधना की। सोमवार की संध्या अर्घ्य के बाद व्रती मंगलवार की सुबह चार बजे से ही छठ घाटों पर श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे। छठ घाट दीयों के प्रकाश से जगमगा रहा था। महिलाओं के साथ पुरुष पूजन सामग्री की टोकरी सिर पर लिए दिखाई दिए। पानी में खड़े होकर भी सूर्य की आराधना की गई। सुबह जैसे ही सूर्य देव जैसे ही उदयमान हुए और ...