गुमला, अक्टूबर 25 -- गुमला, संवाददाता। सूर्योपासना के चार दिनी महापर्व छठ को लेकर छठ व्रती अपनी पूरी निष्ठा के साथ तैयारी में जुट गए हैं। छठ का पर्व शनिवार से नहाय-खाय के अनुष्ठान के साथ आरंभ होगा। व्रतियों ने शुक्रवार को गेंहू चुनने,सुखाने के साथ-साथ नहाय-खाय के लिए आवश्यक सामग्री तैयार करना शुरू कर दिया है। नहाय-खाय में व्रती शुद्ध अरवा चावल,चने की दाल और कद्दू भात के पवित्र भोग सहित भोजन ग्रहण करेंगी। व्रती घरों में सुबह से ही प्रसाद रूपी कद्दू-भात भोज की व्यवस्था करती दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को नहाय-खाय के बाद रविवार की संध्या को खरना और छठी मईयां के पूजन के साथ करीब 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास प्रारंभ होगा। सोमवार की शाम व्रतियों का जत्था नदी,पोखर और तालाब की ओर रवाना होगा, जहां अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। मंगलव...