अमरोहा, अक्टूबर 31 -- तिगरी गंगा तट पर गुरुवार सुबह लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच गंगा घाट खचाखच भरे रहे। गंगा स्नान का सिलसिला दिनभर जारी रहा। युवाओं ने दिन में कई बार स्नान करने के साथ ही गंगा की रेती पर मस्ती भी की। तिगरी गंगा मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार सुबह एक बार फिर से श्रद्धालुओं का रेला तिगरी की ओर उमड़ना शुरू हो गया। शाम तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के तिगरी में पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके बाद भी ट्रैक्टर-ट्राली, कार व अन्य वाहनों से श्रद्धालु तिगरी की ओर आ रहे हैं। ऐसे में देवोत्थान तक मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या और भी बढ़ जाएगी। वहीं दूसरी ओर गुरुवार सुबह में गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे ...