धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, विशेष संवाददाता पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को धनबाद परिसदन में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि सूर्या हांसदा एनकाउंटर झारखंड की अस्मिता पर धब्बा है। झारखंड सरकार की चुप्पी और ढीली कार्रवाई साबित करती है कि दोषियों को बचाया जा रहा है। यह न केवल कानून व्यवस्था की विफलता है बल्कि महिलाओं और आदिवासी समाज के प्रति अन्याय भी है। भाजपा इस मुद्दे को जनता की अदालत तक लेकर जाएगी और दोषियों को सख्त सज़ा दिलवाकर रहेगी। रघुवर दास ने झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया। कहा कि झारखंड की जनता भ्रष्टाचार, कुशासन से पीड़ित है। वर्तमान सरकार विकास कार्यों को ठप कर केवल कुर्सी बचाने में लगी है। राज्य के संसाधन की लूट मची है और आम जनता की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। नगर निगम एवं नगर निकाय चुनाव कराने...