रांची, सितम्बर 11 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन मोहन गोप और नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन पहान के संयुक्त नेतृत्व में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच कराना और नगड़ी के रैयतों की जमीन, जो रिम्स-2 परियोजना के नाम पर अधिग्रहित की जा रही है, उन्हें वापस दिलाने की मांग थी। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड पदाधिकारी ज्योति कुमारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सूर्या हांसदा की हत्या की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए और नगड़ी के किसानों की जमीन जबरन अधिग्रहण की प्रक्रिया रोकी जाए। राज्य में विधि-व्यवस्था हो चुकी है ध्वस्त : नीलकंठ प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक...