घाटशिला, सितम्बर 11 -- मुसाबनी। मंडल भाजपा अध्यक्ष जयंत घोष के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने सूर्या हसदा हत्याकांड, भ्रष्टाचार आदि मामलों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं सहित पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक मेनका सरदार पूर्व भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन, अभय सिंह, रमेश हांसदा, दिनेश साव आदि शामिल हुए। धारना से पूर्व केला बागान से बैनर पोस्टर के साथ नगाड़ा बजाते हुए रैली निकाली गई, जिसमें जमकर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। रैली प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया उसके बाद महामहिम राज्यपाल के नाम जहां ज्ञापन सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...