जमशेदपुर, सितम्बर 11 -- पटमदा: भाजपा के पटमदा व कमलपुर मंडल के नेताओं ने संयुक्त रूप से गुरुवार को पटमदा प्रखंड मुख्यालय में राज्य सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की एवं विरोध प्रदर्शन किया। पटमदा मंडल अध्यक्ष बासुदेव मंडल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर महानगर के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि राज्य में आदिवासी सरकार होने के बावजूद आदिवासी लोग ही सुरक्षित नहीं हैं। इसका ताजा उदाहरण है सूर्या हांसदा हत्याकांड। उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा आदिवासी के हितों में हमेशा आवाज उठाने का काम करता था, इसलिए राज्य सरकार ने षड़यंत्र के तहत उनकी हत्या कर एनकाउंटर का नाम दे दिया। उन्होंने कहा कि नगड़ी में रिम्स टू के नाम पर आदिवासियों की जमीन छीन रहा है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक, अंचल व थाना सब जगहों पर ...