घाटशिला, सितम्बर 11 -- घाटशिला। घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सूर्या हांसदा के कथित फर्जी एनकाउंटर मामले को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। घाटशिला प्रखंड कार्यालय पर हुए धरने में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद रहे, जिन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला।सांसद महतो ने अपने संबोधन में राज्य सरकार को बेशर्म और बेईमान बताते हुए उस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में बालू, गिट्टी और कोयले की अवैध लूट चल रही है, लेकिन सरकार इसे रोकने के बजाय छोटे व्यापारियों को जेल में डाल रही है, जबकि बड़े व्यापारियों को खुली छूट दी गई है।सूर्या हांसदा मामले पर बोलते हुए सांसद ने आरोप लगाया कि पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर में हांसदा को मार गिराया और उस...