गोड्डा, अगस्त 11 -- गोड्डा पुलिस ने बोआरीजोर और ललमटिया थाना क्षेत्र के कई कांडों में संलिप्त व नामजद अपराधी सूर्या हांसदा का सोमवार को एनकाउंटर कर दिया। सूर्या हांसदा का शव बोआरीजोर थाना के धमनी रहडबडिया पहाड़ के तलहटी से बरामद किया गया है। ज्ञात हो कि रविवार की देर शाम सूर्या की गिरफ्तारी देवघर के मोहनपुर थाना अंतर्गत नावाडीह गांव से किया गया था और सोमवार सुबह पुलिस द्वारा एनकाउंटर किए जाने की जानकारी सामने आई। जहां से शव को पुलिस ने कब्जे में कर कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर सदर अस्पताल गोड्डा भेजा । घटनास्थल पर पहुंची सूर्या की मां नीलमणि को भी बेटे का शव देखने की इजाजत पुलिस ने नहीं दिया । वहीं सूर्या हांसदा के शव को देखने मां और पत्नी सदर अस्पताल भी पहुंची , लेकिन पुलिस के द्वारा उन्हें शव के पास जाने की और देखने की इजाजत नहीं दी गई । ज...