दुमका, सितम्बर 14 -- दुमका, प्रतिनिधि। आदिवासी कल्याण छात्रावास संख्या 3 के पुराना पीजी सेंटर कार्यालय में सभी छात्र नायक एवं छात्रनायिकाओं के साथ एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता छात्र नेता डॉ श्याम देव हेंब्रम ने किया। छात्र नेता श्याम डॉ देव हेंब्रम ने कहा कि समिति ने यह निर्णय लिया कि सूर्य नारायण हांसदा का पुलिस फर्जी एनकाउंटर मामले को लेकर 19 सितंबर को संथाल परगना महाविद्यालय चौक से समाहरणालय तक एक विशाल जन आक्रोश महारेली का आयोजन करने का निर्णय लिया। इस जन आक्रोश महारेली का उद्देश्य सरकार को सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा करें। वही छात्र नेता राजीव बास्की ने कहा कि सरकार को यथाशीघ्र सीबीआई जांच का अनुशंसा करनी चाहिए अन्यथा समिति पूरे झारखंड प्रदेश में आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगी। समिति यह भी आह्वान करती है की छात्र-छात्राओं के...