चाईबासा, अगस्त 21 -- चाईबासा, संवाददाता। गोड्डा के डकैता निवासी और चार बार के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर मामले पर झारखंड बचाओ जनसंघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सूर्या हांसदा के हुए फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांगों को लेकर पोस्ट ऑफिस चौक चाईबासा में कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया। इस दौरान माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि लोकतंत्र के अंदर में एनकाउंटर जैसे कृत्यों का कोई स्थान नहीं है। मौके पर सुशील पूर्ति, लौकन कुंकल,मुक्ता टुडू,गुना कुंकल, डूबराज मार्डि,जगदीश बिरुवा,सुनील कुंकल, रंजित बिरुवा,राहुल बिरुवा,गुना कुंकल,नारायण कंडियांग,सोनू गोप,मनोज गोप,महानायक सुंडी,बाशिल हेंब्रम,अनंत हेंब्रम आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...