सिमडेगा, सितम्बर 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। भाजपा पार्टी के द्वारा गुरुवार को सभी प्रखंडों में आक्रोश प्रदर्शन किया गया। आक्रोश प्रदर्शन सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा के हत्या की सीबीआई जांच कराने एवं नगड़ी के रैयती जमीन में रिम्स टू के नाम पर छिनी जा रही किसानों के जमीन को वापस दिलाने की मांग की गई। आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कार्यक्रम के जिला प्रभारी मुनेश्वर साहू ने हेमंत सरकार पर भ्रष्ट एवं संवेदनहीनता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। दलाल और माफिया सरकारी तंत्र पर कब्जा जमा लिया है। सूर्य हांसदा ने अवैध माइनिंग एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे का विरोध करने पर फर्जी एनकाउंटर कर दिया गया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि तथाकथित अबुवा राज कहलाने वाली हेमन्त सरकार के राज में रिम्...