गढ़वा, सितम्बर 12 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सीओ शंभू राम को ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की कथित फर्जी मुठभेड़ में हुई हत्या की सीबीआई जांच कराने और नगड़ी प्रखंड के रैयतों की जमीन वापस दिलाने की मांग की। भाजपा नेता मनोज पहाड़िया ने कहा कि हेमंत सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और अपराधियों व माफियाओं का कब्जा पूरे सिस्टम पर हो चुका है। कहा कि सूर्या हांसदा गरीब आदिवासी बच्चों की शिक्षा और भरण-पोषण के लिए कार्य करते थे तथा अवैध खनन व पत्थर तस्करी का विरोध करते थे। उसी कारण उन्हें पुलिस द्वारा टॉर्चर कर गोली मार दी गई। उनके परिजन व ग्रामीण मामले की सीबीआई जांच चाहते हैं। भाजपा ने स्पष्ट किया कि सूर्या हांसदा की हत...