देवघर, अगस्त 20 -- देवघर। सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल जल्द देवघर जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत नावाडीह गांव का दौरा करेगी। यह वही गांव है, जहां से सूर्या हांसदा को गिरफ्तार करने की बात बतायी गयी थी। अब जांच का दायरा उस घर और आसपास के लोगों तक बढ़ाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जिस वक्त सूर्या हांसदा को नावाडीह गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था, उस समय गोड्डा पुलिस ने मोहनपुर पुलिस को इसकी सूचना लिखित रूप से दी थी या नहीं, किसके आदेश पर उसे गिरफ्तार किया गया। उसके बारे में भी टीम जांच कर सकती है। गिरफ्तारी वाले घर में कुछ मेडिकल दस्तावेज और दवाईयां पड़ी होने की जानकारी टीम को मिली है। जो अब जांच का अहम हिस्सा बन सकती है। आशंका जताई जा रही है कि सूर्या हांसदा किसी बीमारी से पीड़ित था और संभवतः इलाज के के ब...